भारत ये सीरीज जीतेगा लेकिन बेन स्टोक्स...पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
India v England - 2nd Test Match: Day Four

भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में इंडियन टीम ही जीत हासिल करेगी, क्योंकि उन्हें अपने होम कंडीशंस का फायदा मिलेगा लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पलटवार कर सकते हैं और भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीरीज में आगे हो जाएगी। इसी वजह से दोनों ही टीमों की कोशिश रहेगी कि राजकोट में होने वाले मुकाबले में जीत हासिल की जाए।

भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर है - इयान चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल के मुताबिक इंग्लैंड आखिरी तीन मुकाबलों में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,

होम टीम होने की वजह से टीम इंडिया इस मुश्किल सीरीज को जीत सकती है। हालांकि इसके लिए उन्हें काफी कड़ा मुकाबला करना होगा। बेन स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी में इंग्लैंड की ये टीम जो रूट की कप्तानी वाली टीम से काफी ज्यादा बेहतर है। पिछली बार जब इंग्लैंड की टीम भारत टूर पर आई थी तब जो रूट की कप्तानी में टीम ने स्पिनर्स के सामने हथियार डाल दिए थे। हालांकि ये इंडिया vs इंग्लैंड सीरीज काफी रोमांचक होती जा रही है और दो बेहतरीन टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हो रहा है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है। इसकी बड़ी वजह सामने आई है। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि बुमराह धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट रहें और इसी वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मुकाबले से रेस्ट दिया जाएगा। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now