T20 World Cup 2024 India vs England 2nd semi final match: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 172 का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया की शुरुआत ख़राब रही थी लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने बीच के ओवर्स में काफी अच्छी बल्लेबाजी की, जिससे टीम वापसी करने में कामयाब रही। वहीं, आखिरी में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने भी अहम योगदान दिया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत एक बार फिर ख़राब रही और विराट कोहली का पारी के तीसरे ही ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। कोहली ने 9 गेंद में 9 रन बनाए। नंबर 3 पर आए ऋषभ पंत भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और सैम करन के खिलाफ चौका लगाने के प्रयास में मिड-विकेट के फील्डर को कैच थमा बैठे। हालांकि, एक छोर से कप्तान रोहित शर्मा जमे हुए थे और उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर सातवें ओवर में स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। 8 ओवर में भारत ने 65/2 का स्कोर बना लिया था लेकन तभी बारिश ने फिर से दस्तक दे दी और कुछ देर तक खेल रुका रहा।
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला
खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और भारत ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे किये। रोहित ने एक और अच्छी पारी खेली और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 32वां अर्धशतक जमाते हुए 39 गेंद में 57 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। रोहित और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 73 रन की साझेदारी हुई। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार भी ज्यादा देर नहीं टिके और जोफ्रा आर्चर के खिलाफ छक्का लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। उनके बल्ले से 36 गेंद में 47 रन आए।
हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और 18वें ओवर में लगातार तीसरा छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। उनके बल्ले से 13 गेंद में 23 रन की पारी आई। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट होकर चलते बने। यहां से रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल (10) की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने 12 गेंद में 24 रन जोड़ते हुए स्कोर को 170 तक पहुंचाया। जडेजा ने 9 गेंद में 17 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।