रोहित शर्मा ने T20 World Cup के बड़े रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, महेला जयवर्धने को पछाड़कर पहले नंबर पर हुए काबिज 

Australia v India: Super Eight - ICC Men
रोहित शर्मा बल्लेबाज के दौरान

Rohit Sharma Hits most fours in T20 world cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहे इस मैच में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। अपनी 57 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए।

Ad

इन चौकों की मदद से हिटमैन ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अब वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक चौके लगाए हैं।

इन 3 बल्लेबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं

3. विराट कोहली

India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024
India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। किंग कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 34 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 105 चौके निकले हैं।

Ad

वहीं, कोहली ने 57.90 की औसत से 1216 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक भी शामिल हैं और 89* उनका उच्चतम स्कोर है।

2. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जयवर्धने ने 2007 से 2014 के बीच 31 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 111 चौके लगाए। जयवर्धने ने 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले।

1. रोहित शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में रोहित शर्मा उम्दा फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में बैक टू बैक अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हिटमैन ने इस मैच से पहले अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 107 चौके लगाए थे।

मुकाबले में 5 चौके लगाते ही रोहित इस इवेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित के नाम अब 46 मैचों में 113 चौके हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications