IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल किया एक और बड़ा मुकाम, धोनी-विराट समेत कई दिग्गजों की खास लिस्ट में हुए शामिल

Neeraj
India v England: Semi-Final - ICC Men
India v England: Semi-Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Rohit Sharma Completes 5000 Runs as India captain across formats: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टक्कर हो रही है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहे इस महामुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। भारतीय पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अच्छी लय में नजर आए। इस दौरान 24 रन बनाते ही रोहित ने बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे किए 5000 रन

मौजूदा समय में रोहित शर्मा तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। बतौर कप्तान अब उन्होंने अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह भारत के पांचवें कप्तान बन गए हैं। 2017 में रोहित ने पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी की थी। हिटमैन ने इस कारनामे को 122वें मैच में किया है। उन्होंने अब तक 11 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित शर्मा से पहले ये कारनामा मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली कर चुके हैं।

कप्तान के रूप में भारत की ओर से सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली हैं सबसे आगे

दिग्गज विराट कोहली ने 2013 में पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली थी और 2022 में कप्तानी छोड़ी थी । इस दौरान उन्होंने 213 मैचों में 59.92 की औसत से 12883 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं। धोनी ने 2007 से 2018 के बीच 332 मुकाबलों में कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 46.89 की औसत से 11207 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 11 शतक और 71 अर्धशतक निकले थे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। उन्होंने 221 मैचों में कप्तानी करते हुए 40.88 की औसत से 8095 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, चौथे नंबर पर सौरव गांगुली का नाम आता है। 'दादा' की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उन्होंने 195 मुकाबलों में कप्तानी की और 38.40 की औसत से 7643 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 43 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications