इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान! दिग्गज की हुई वापसी; धाकड़ खिलाड़ी को किया गया ड्रॉप

India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
भारत की टी20 टीम का ऐलान हो गया है

Indian Team Announced T20I Series vs England : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। वो एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका चयन अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी हो सकता है। ऐसे में इनके प्रदर्शन पर सबकी निगाह रहेगी।

सूर्यकुमार यादव एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन स्पिनर का चयन टीम में किया गया है। शिवम दुबे और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है।

मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर रहेगी हर किसी की निगाह

मोहम्मद शमी की वापसी पर हर किसी की निगाह थी। उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही वापसी की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन वो उस टूर पर नहीं जा पाए थे। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया उनको लेकर काफी एहतियात बरत रही थी। अब उनका चयन टी20 टीम में हुआ है तो देखने वाली बात होगी कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। अगर मोहम्मद शमी ने बिना किसी परेशानी के सभी मैचों में गेंदबाजी की तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चयन का दरवाजा खुल सकता है। हालांकि अगर उन्हें किसी भी तरह की इंजरी की कोई शिकायत हुई तो फिर उनकी वापसी पर तलवार लटक सकती है। अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की पूरी टीम इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और रवि बिश्नोई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications