India Predicted Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज पर हर किसी की निगाह है। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इस सीरीज का आयोजन हो रहा है। इसी वजह से इसकी अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल कर लिया गया है। वरुण चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज के दौरान काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए थे। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती के आने के बाद अब टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का पूरा समीकरण बदल गया है। अब पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन अलग हो सकती है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते हुए नजर आएंगे। ये दोनों खिलाड़ी लगातार भारत के लिए ओपन कर रहे हैं और इंग्लैंड सीरीज में भी इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली इन दिनों उतने अच्छे फॉर्म में नहीं लग रहे हैं। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर बड़ा सवालिया निशान है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है।
वरुण चक्रवर्ती के आने से धाकड़ खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं और स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिल सकता है। वहीं वाशिंगटन सुंदर जो पहले खेलने वाले थे, अब शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल ना किया जाए और इसकी बजाय वरुण चक्रवर्ती खेल सकते हैं। वरुण के आने से वाशिंगटन सुंदर का पत्ता कट सकता है। वरुण चक्रवर्ती लय में हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। इसके बाद अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाजों के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वरुण चक्रवर्ती के आने के बाद टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।