Indian Team Predicted Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत चुकी है। टीम इंडिया के लिए पहले मैच में कई सारे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे प्लेयर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से बदलाव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ने पहले वनडे के दौरान अपना डेब्यू किया। हालांकि इस बात की संभावना है कि विराट कोहली फिट होकर प्लेइंग इलेवन में वापसी कर लेंगे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है। श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेल अपनी स्थिति को पुख्ता कर लिया है। इसी वजह से वो टीम से ड्रॉप नहीं होंगे।
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को एक और मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत को शायद अभी और इंतजार करना पड़े। इसके बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने पहले वनडे मैच के दौरान बेहतरीन खेल दिखाया और तीन विकेट चटकाए। इसके बाद अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। उन्होंने भी पहले मुकाबले में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेल दी।
इसके बाद कुलदीप यादव का भी पत्ता प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। कुलदीप यादव बहुत अच्छी गेंदबाजी पहले मैच में नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्हें ड्रॉप करके वरुण चक्रवर्ती को खिलाया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद वरुण चक्रवर्ती को भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर लिया जाए, ऐसे में उनको अभी खिलाकर आजमाया जा सकता है। फिर दो तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा और मोहम्मद शमी खेल सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।