Virat Kohli Injury Update : इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया था। टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली इंजरी का शिकार हैं। इसी वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अब उनकी इंजरी को लेकर टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल विराट कोहली को लेकर रात में ही तय हो गया था कि वो पहला वनडे मैच नहीं खेलने वाले हैं। इस बारे में श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा किया है। मैच के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें विराट कोहली के अनफिट होने की वजह से प्लेइंग 11 में जगह मिल पाई।
विराट कोहली को लेकर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट
अब फैंस के मन में बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे या नहीं। इसको लेकर टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने मैच के बाद बताया कि विराट कोहली की इंजरी कैसी है और वो दूसरे मैच में खेलने वाले हैं या नहीं। गिल ने कहा,
विराट कोहली जब सुबह उठे तो फिर उनके घुटनों में सूजन थी। कल के प्रैक्टिस सेशन तक वो बिल्कुल ठीक थे। चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। वो अगले मैच तक निश्चित रूप से फिट हो जाएंगे।
विराट कोहली की अनुपस्थिति में शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। गिल ने 96 गेंद पर 14 चौके की मदद से 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब अगर विराट कोहली दूसरे वनडे मैच के लिए आते हैं तो फिर किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टारगेट को 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।