जेम्स एंडरसन (James Anderson) का भारतीय (India cricket team) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ जोरदार विवाद हुआ था। बुमराह ने लॉर्ड्स में संपन्न दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड (England cricket team) की पहली पारी में बाउंसर की बौछार करके एंडरसन को खूब परेशान किया था। एंडरसन और बुमराह के बीच काफी जुबानी जंग भी हुई थी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को बुमराह ने पूरे समय परेशान रखा और भारतीय तेज गेंदबाज की गति ने एंडरसन की मुश्किलें बढ़ाई रखी। शॉर्ट बॉल का सामना पसंद नहीं करने वाले जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया कि जब दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह उन पर बाउंसर की बौछार कर रहे थे, तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनसे क्या कहा था।
बुमराह ने एंडरसन को 10 गेंदों का एक ओवर किया था, जिसमें 4 नो बॉल शामिल थी। ये सभी गेंदें उनके शरीर की दिशा में फेंकी गई थी। एंडरसन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में लिखा, 'जसप्रीत बुमराह के 10 गेंद वाले ओवर में आधे समय बाद विराट कोहली स्टंप्स के करीब आए और मुझे कहा- आप इसका बिलकुल भी आनंद नहीं उठा सकते? क्या आप उठा सकते हैं?'
एंडरसन ने आगे लिखा, 'कोहली सही थे। मैंने उनसे कहा- बिलकुल नहीं। मैंने बहुत शॉर्ट पिच गेंदबाजी का सामना किया है। यह कोई राज नहीं कि मैं बाउंसर अच्छे से नहीं खेलता। उदाहरण के लिए मिचेल जॉनसन ने पर्थ में अराउंड द विकेट से आकर बाउंसर डाली थी, जो काफी खतरनाक थी।'
रूट ने कहा पिच धीमी है, मुझे तो गेंद नहीं दिखी: जेम्स एंडरसन
एंडरसन को उम्मीद नहीं थी कि बुमराह इस तरह की गति डालेंगे। एंडरसन ने खुलासा किया कि इंग्लिश कप्तान जो रूट ने उनसे कहा था कि पिच पर पड़ने के बाद गेंद धीमी आ रही है। हालांकि, जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो ऐसा मामला नहीं था। एंडरसन ने स्वीकार किया कि पहली गेंद उन्हें दिखी तक नहीं।
तेज गेंदबाज ने लिखा, 'मगर शनिवार को लॉर्ड्स पर बुमराह का ओवर जोशीला था। हर कोई कह रहा था कि यह धीमा विकेट है। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो जो रूट दूसरे छोर पर खड़े थे। उन्होंने कहा कि टप्पा खाने के बाद गेंद धीमी हो रही है तो आप आसानी से इसे देख सकते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मगर पहली गेंद का मैंने सामना किया, वो मुझे दिखी ही नहीं। मुझे पहली बार इसका पता तब चला जब पहली बार गेंद सिर में लगी। बुमराह ने पहले ही अपनी गति बढ़ाई और वहां से मैं बस एक छोर पर खड़े रहना चाहता था ताकि जो रूट को समय मिले।'
बुमराह और एंडरसन के बीच विवाद का असर पांचवें दिन भी जारी रहा जब इंग्लिश गेंदबाजों ने बुमराह पर बाउंसर का हमला किया। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज क्रीज पर टिकने में कामयाब हुए और नाबाद 34 रन बनाकर बाजी पलटने का काम किया।
भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया था। फिर इंग्लैंड को 120 रन पर समेटकर भारत ने 151 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था।