Jasprit Bumrah took 50+ Test wickets in two overseas countries: मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन रिकॉर्ड्स से भरा रहा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों ने भी रिकॉर्ड्स बनाए। इनमें से कुछ रिकॉर्ड्स बेहद शानदार रहे तो कुछ बेहद ही खराब। इंग्लैंड के बैटर जो रूट ने तो रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। 150 रन की पारी में रूट ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। जेमी स्मिथ का विकेट लेते ही वह दो विदेशी देशों में 50+ टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ ईशांत शर्मा ने किया था जिनके नाम इंग्लैंड में 51 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।एशिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहासबुमराह भारत और एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने घर से बाहर दो देशों में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में 64 टेस्ट विकेट हैं। 51 विकेट के साथ दिग्गज कपिल देव दूसरे स्थान पर विराजमान हैं।इसके अलावा बुमराह छठे विदेशी गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली, लांस गिब्स, माइकल होल्डिंग, कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श ने यह कारनामा किया था।वसीम अकरम को भी छोड़ा पीछेबतौर एशियाई गेंदबाज इंग्लैंड में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह ने वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बुमराह के 39 पारी में 82 विकेट हो गए हैं वहीं अकरम ने 46 पारी में 81 विकेट लिए हैं। 87 विकेट के साथ इस लिस्ट के टॉप पर मोहम्मद आमिर बने हुए हैं।इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था। अंग्रोजों ने गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 500 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया। यह भारत के लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड है। आखिरी बार भारत के खिलाफ ओवरसीज टेस्ट में किसी टीम ने एक पारी में 500 से ज्यादा रन 2015 में बनाए थे।