Jasprit Bumrah Knee Injury Reason Behind Missing Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि टीम इंडिया को 4 विकेट झटकने होंगे। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं और उन्हें दूसरे दिन के खेल से पहले स्क्वाड से रिलीज भी कर दिया गया था। माना जा रहा था कि बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया है लेकिन अब एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे फैंस की चिंता बढ़ सकती है। जानकारी मिल रही है कि बुमराह घुटने की चोट का शिकार हो गए हैं। इसी वजह से उन्हें सीरीज के लिहाज से जरूरी पांचवें टेस्ट में नहीं खिलाया गया।जसप्रीत बुमराह को सर्जरी की नहीं पड़ेगी जरूरतदाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ चोट का सिलसिला काफी समय से चल रहा है। पिछले कुछ साल में बुमराह बैक इंजरी की वजह से काफी परेशान रहे हैं और अब घुटने में चोट लग गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से, बुमराह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। अच्छी बात यह है कि यह कोई बड़ी चोट नहीं है और इसके लिए सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बुमराह जल्द ही बेंगलुरु में स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब शुरू करेंगे।एशिया कप और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलने पर अनिश्चितता बरकरारभारत को 9 सितंबर से एशिया कप 2025 यूएई में खेलना है। इसके बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज भी होनी है। हालांकि, इन दोनों में ही बुमराह का खेलना अभी तय नहीं हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट और आई थी, जिसमें कहा गया था कि बुमराह को एशिया कप से आराम दिया जा सकता है और उनकी वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकती है। हालांकि, उस समय तेज गेंदबाज की इंजरी का खुलासा नहीं हुआ था। ऐसे में अब देखना होगा कि बुमराह की वापसी कब होती है।