"जॉनी बेयरेस्टो टेस्ट मैचों में नंबर 3 पर बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं"

Nitesh
जॉनी बेयरेस्टो
जॉनी बेयरेस्टो

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जॉनी बेयरेस्टो को टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर मौका देना चाहिए। नासिर हुसैन के मुताबिक इस क्रम पर बेयरेस्टो एक जबरदस्त विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्होंने ये बयान इंडिया vs इंग्लैंड (IND vs ENG) दूसरे टेस्ट मैच से पहले दिया।

जैक क्रॉली इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं और नासिर हुसैन का मानना है कि बेयरेस्टो को उस पोजिशन पर खिलाना चाहिए। तीसरे नंबर पर कई बार कप्तान जो रूट ने खुद को प्रमोट किया है लेकिन नासिर हुसैन का कहना है कि चौथे नंबर पर जो रूट इस वक्त बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं, इसीलिए उन्हें अपने बैटिंग ऑर्डर से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।

डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने बताया कि क्यों जो रूट को चौथे नंबर पर ही बैटिंग करना चाहिए और जॉनी बेयरेस्टो को तीसरे नंबर पर भेजना चाहिए।

उन्होंने कहा "जो रूट कप्तान हैं और दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं। अगर वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं तो फिर ये अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। वो चौथे नंबर पर काफी रन बना रहे हैं और उनके बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ करना काफी बड़ा रिस्क होगा। जॉनी बेयरेस्टो तीसरे नंबर के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। हालांकि उन्हें स्विंग करती हुई गेंदों के खिलाफ दिक्कतें हुई हैं लेकिन अब उनकी तकनीक बेहतर हो गई है। अब वो अच्छी तरह से खेलते हैं और इसीलिए उन्हें तीसरे नंबर पर खिलाया जाना चाहिए।"

जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो
जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो

जॉनी बेयरेस्टो ज्यादा बेहतर फॉर्म में नहीं हैं

आपको बता दें कि जॉनी बेयरेस्टो इस वक्त उतनी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में वो ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे। इससे पहले जब उन्होंने भारत का दौरा किया था तब भी वो वहां पर बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वो चार पारियों में से तीन में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे।

इंग्लैंड की अगर बात करें तो इस वक्त टॉप ऑर्डर उनके लिए सबसे बड़ी समस्या है और इसी वजह से दूसरे टेस्ट के लिए इसमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Quick Links