भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। उन्होंने बेयरेस्टो को आउट करने के बाद मुंह पर उंगली रख ली थी। वहीं जॉनी बेयरेस्टो ने सिराज के उस सेलिब्रेशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने कुल मिलाकर 3 विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। खास बात ये थी कि सिराज इस मुकाबले में काफी आक्रामक तरीके से बॉलिंग कर रहे थे। कई बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को स्लेज करते हुए देखा गया।
मोहम्मद सिराज के सेंड ऑफ को लेकर जॉनी बेयरेस्टो की प्रतिक्रिया
उन्होंने इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉनी बेयरेस्टो ने कहा "मेरे और सिराज के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं था। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा था और ना ही मैंने उन्हें कुछ कहा था। मुझे नहीं लगता है कि हमारे बीच कोई कहासुनी हुई थी।"
आपको बता दें कि जॉनी बेयरेस्टो के अलावा सैम करन से भी मोहम्मद सिराज का विवाद हुआ था। दरअसल सैम करन अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान कर रहे थे। इसी दौरान सिराज की गेंद पर उन्होंने जबरदस्त तरीके से चौका लगाया और कुछ इशारा भी किया, इसके बाद सिराज उनके पास तक गए और कुछ कहा। सिराज और सैम करन एक दूसरे के काफी करीब आ गए और दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। बाद में सैम करन ने सिराज को जाने का भी इशारा किया। इसी बीच दोनों टीमों के कप्तानों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को समझाया।
जब भी दुनिया की दो दिग्गज टीमें आमने-सामने होती हैं तो काफी जबरदस्त मैच होता है और इसी वजह से खिलाड़ियों के बीच भी गहमागहमी काफी बढ़ जाती है। खिलाड़ी एक दूसरे को स्लेज करने से नहीं कतराते हैं।