इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली जैसे आक्रामक कप्तान और उनकी टीम के खिलाफ खेलना काफी सौभाग्य की बात है।
विराट कोहली मैदान में अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भी उन्होंने मैदान में काफी आक्रामकता दिखाई थी। उनके आक्रामक रवैये की वजह से टीम भी काफी आक्रामक अंदाज में खेलती है और मैदान में उनका भी रवैया वैसा ही रहता है। यही वजह है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी।
विराट कोहली के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है - जोस बटलर
जोस बटलर ने कोहली को लेकर कहा "विराट कोहली काफी चुनौतीपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्हें चुनौतियां पसंद हैं। वो महान बल्लेबाज हैं। अगर ईमानदारी से कहूं तो उनके खिलाफ खेलने में काफी खुशी होती है। उनसे और उनकी टीम के साथ कंपटीशन करना काफी शानदार होता है। हमारी टीम में भी कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं और इसकी वजह से रोमांच बढ़ जाता है।"
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी विराट कोहली की आक्रामकता को लेकर बड़ा बयान दिया था।
उन्होंने कहा था "विराट कोहली हर एक टीम के खिलाफ काफी आक्रामक रवैया अपनाते हैं। मुझे पता है कि ज्यादातर लोग उनके खिलाफ खेलना पसंद नहीं करते हैं। इंग्लैंड के समर्थक कोहली को खासतौर पर पसंद नहीं करते हैं लेकिन इससे उन्हें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में सही समय पर सही नेतृत्व करने वाला कप्तान मिला है। उनके खिलाड़ियों खासतौर पर गेंदबाजों को ऐसे ही आक्रामक कप्तान की जरूरत है।"
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन से जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली इस प्रारूप के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने बल्ले से भी टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं।