'आप उसके उत्‍साह और जोश से समझ सकते हैं कि विराट कोहली के लिए टेस्‍ट क्रिकेट सबकुछ है'

विराट कोहली के उत्‍साह और जोश से काफी खुश हैं केविन पीटरसन
विराट कोहली के उत्‍साह और जोश से काफी खुश हैं केविन पीटरसन

इंग्‍लैंड (England cricket team) के पूर्व बल्‍लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि भारतीय कप्‍तान (India cricket team) विराट कोहली (Virat Kohli) का उत्‍साह और जोश साबित करता है कि टेस्‍ट क्रिकेट उनके लिए सबकुछ है। पीटरसन ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट के लिए कोहली और भारत का जुनून खेल के पारंपरिक प्रारूप से अच्‍छी तरह मेल खाता है।

भारत ने हाल ही में इंग्‍लैंड को लॉर्ड्स में 151 रन से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम अंतिम दिन बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन जोरदार वापसी करके उसने शानदार जीत दर्ज की।

बेटवे के लिए लिखे अपने ब्‍लॉग में केविन पीटरसन ने भारत और कोहली की तारीफ की।

पीटरसन ने लिखा, 'विराट कोहली टेस्‍ट क्रिकेट के लिए शानदार हैं। विराट कोहली को जानना कि मैं जिस तरह करता था, मुझे पता है कि वह अपने हीरोज के नक्‍शेकदम पर चलते हुए विशाल प्रभाव बना चुका है। उसके हीरो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेस्‍ट मैच क्रिकेट के अन्‍य लेजेंड हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आप उसके जोश, उत्‍साह और जिस तरह वह टीम का नेतृत्‍व करता है, उससे समझ सकते हैं कि टेस्‍ट क्रिकेट उसके लिए सबकुछ हैं। कोहली को पता है कि खेल का लेजेंड होने के चलते उसे टी20 के साथ-साथ इस प्रारूप में भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसलिए वह इस प्रारूप के लिए काफी अहम है और जिस समय टेस्‍ट क्रिकेट को पूरे प्‍यार की जरूरत है, कितना अच्‍छा है कि वैश्विक सुपरस्‍टार इसके लिए इतना जुनूनी है।'

कोहली सभी स्थितियों में नतीजा निकालने के लिए टीम की कद्र करते हैं: केविन पीटरसन

पीटरसन ने आगे लिखा कि भारतीय टीम ने हाल ही में घर से बाहर अच्‍छा प्रदर्शन इसलिए किया क्‍योंकि कोहली परिस्थितियों से परे जीत को महत्‍व देते हैं।

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने लिखा, 'वह अपनी टीम की कद्र करते हैं कि सभी स्थितियों में नतीजा दें। यही वजह रही कि टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीती और लॉर्ड्स में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई।'

केविन पीटरसन ने कहा, 'उपमहाद्वीप के लिए बहुत मुश्किल है कि इंग्‍लैंड में आकर प्रदर्शन करे। मगर वह संभवत: दो मैचों के बाद 2-0 से आगे होती, अगर ट्रेंट ब्रिज में बारिश नहीं होती तो। मोहम्‍मद सिराज ने जिस तरह अंतिम दिन गेंदबाजी की, उसने पूरा निचोड़ निकाला।'

भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट हेडिंग्‍ले में 25 अगस्‍त से शुरू होगा।

Quick Links