केएल राहुल ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद इंग्लैंड टीम को दी कड़ी चेतावनी

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय टीम (Indian Team) ने लॉर्ड्स टेस्ट (IND vs ENG) में इंग्लैंड (England) को 151 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। केएल राहुल ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा गेंदबाजों ने भी अपना काम अच्छी तरह से किया और भारतीय टीम को पहली पारी में मजबूत किया। लॉर्ड्स में भारत की 2014 के बाद यह जीत हुई है और केएल राहुल (KL Rahul) ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने स्लेजिंग को लेकर कहा कि हमारे एक खिलाड़ी के पीछे पड़ोगे, तो हम पूरी टीम आएँगे।

लॉर्ड्स टेस्ट में शतक के बाद सम्मानित सदस्यों के नामों में शामिल होने के बाद केएल राहुल ने कहा कि मैं इसे हर सुबह देख रहा हूं कि क्या उन्होंने इसे स्थायी रूप से लगाया है। उन्होंने नहीं किया है। यह अभी भी कागज का एक अस्थायी टुकड़ा है। पहली पारी में बोर्ड पर 360 रन डालना अहम था, मैं खुश हूँ। यहां कुछ महीने हो गए हैं और अपने कौशल पर वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

केएल राहुल ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज में पहले गेम में भी बल्लेबाजों ने काफी अनुशासन दिखाया। दो प्रतिस्पर्धी टीमों के साथ आप महान कौशल की उम्मीद की जाती है। हमें किसी मजाक से ऐतराज नहीं है। आप हमारे एक खिलाड़ी का पीछा करेंगे, तो हम पूरी इलेवन के साथ वापस आएँगे।

गौरतलब है कि भारतीय टीम की पहली पारी में की गई बेहतरीन बैटिंग का श्रेय केएल राहुल को जाता है। उन्होंने शानदार शतक जड़ा और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। रोहित शर्मा ने भी 83 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे के बाद मोहम्मद शमी ने फिफ्टी जड़ी। शमी ने अंतिम दिन के पहले सेशन में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के पक्ष में जाते दिख रहे मैच को टीम इंडिया की तरफ मोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के पास पहले टेस्ट मैच में भी जीतने का मौका था लेकिन अंतिम दिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया। दूसरे टेस्ट मैच में भी चौथे दिन तक इंग्लैंड की स्थिति अच्छी थी लेकिन अंतिम दिन के पहले सेशन में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग से पासा पलट दिया।

Quick Links