भारत (India) के लिए इंग्लैंड (England) दौरे पर टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलते हुए अब तक केएल राहुल (KL Rahul) ने बतौर ओपनर शानदार कार्य किया है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट का कहना है कि केएल राहुल हर जगह खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वह मध्यक्रम में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बट ने ऐसा कहा।
उन्होंने कहा कि टीम में आने के बाद शुभमन गिल क्यों मध्यक्रम में खेलेंगे। वह बतौर ओपनर अच्छा करने में सफल रहे हैं। ऐसे में उनको उसी स्थान पर खेलना चाहिए। नई गेंद पर उनके पास बेहतरीन तकनीक है और परीक्षा लेने वाली परिस्थितियों में भी वह बेहतर खेल सकते हैं।
बट ने कहा कि गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए और केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में आना चाहिए। अगर वह पहली नई गेंद को अच्छे से खेल सकते है तो दूसरी नई गेंद को भी अच्छे से खेल सकते हैं। वैसे भी उन्हें मध्यक्रम के खिलाड़ी के रूप में देखा जाता था। मयंक अग्रवाल को चोट लगने के कारण वह ओपन करने के लिए गए थे।
सलमान बट ने कहा कि केएल राहुल बहुउद्देश्यीय खिलाड़ी हैं को कहीं भी खेलकर अपना विकेट बचा सकते हैं। अच्छी बता यह है कि वह हर जगह खेलकर शानदार खेलते हैं। भारत से बाहर उनके नाम 4 शतक हैं। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि गिल को ओपन करने के लिए आना चाहिए और केएल राहुल को मध्यक्रम में खेलना चाहिए। वह भारतीय टीम के लिए एक कीमती खिलाड़ी हैं।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड दौरे पर बतौर ओपनर खेलते हुए केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक जमाया था। इससे पहले भी वह एक अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे। वह काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। देखना होगा कि अगले दो मैचों में उनके बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन देखने को मिलता है। इंग्लैंड और भारत दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।