बेन डकेट का केएल राहुल ने लपका कैच, आक्रामक अंदाज में इंग्लिश ओपनर को दिया सेंड-ऑफ; देखें वायरल वीडियो

KL Rahul, Ben Duckett, IND vs ENG, Oval Test
बेन डकेट का कैच पकड़ने के बाद केएल राहुल का रिएक्शन (Photo Credit:X/@StarSportsIndia)

KL Rahul Aggressive Send-Off To Ben Duckett: ओवल टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट टीम इंडिया के निशाने पर रहे। डकेट की पहले आकाशदीप के साथ जुबानी जंग देखने को मिली थी। वहीं बाद में साई सुदर्शन के साथ भी उनकी कहासुनी हुई। इसी वजह से डकेट जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो वह भारतीय खिलाड़ियों का टारगेट बने रहे। चौथे दिन शुरुआत से ही उन पर भारतीय टीम के प्लेयर्स शब्दों के बाण छोड़ने शुरू किये और फिर अर्धशतक बनाने के बाद, जब डकेट आउट हुए तो उनका कैच पकड़ने वाले केएल राहुल भी काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने एग्रेसिव अंदाज में इंग्लिश ओपनर को सेंड-ऑफ दिया।

Ad

प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने बेन डकेट

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। चौथे दिन उनसे इंग्लैंड को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर मौका नहीं दिया और वह कई बार बीट भी हुए। इस दौरान भारतीय फील्डर्स भी उन्हें लगातार कुछ ना कुछ कह रहे थे। यशस्वी जायसवाल ने भी उनसे बातचीत की और स्लेज करते नजर आए। हालांकि, डकेट ने अपना ध्यान बल्लेबाजी पर लगाया और अर्धशतक पूरा किया।

हालांकि, 23वें ओवर की चौथी गेंद ड्राइव लगाने के प्रयास में डकेट फंस गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप की तरफ गई, जहां केएल राहुल ने अपनी दाईं तरफ शानदार कैच लपका। हालांकि, कैच लेने के बाद अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर राहुल काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया और इस दौरान डकेट को देखते हुए कुछ शब्द भी कहे। इस तरह उन्होंने इंग्लिश ओपनर को एग्रेसिव सेंड-ऑफ दिया। डकेट 83 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गए।

आपको बता दें कि बेन डकेट का कई मौकों पर भारतीय खिलाड़ी से टकराव हो चुका है। इसी वजह से उनके विकेट आउट होने के बाद पूरी इंडियन टीम खुश नजर आई और खास अंदाज में जश्न भी मनाया। मौजूदा सीरीज में डकेट का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने नौ पारियों में 51.33 की औसत से 462 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications