टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में शतक बनाने से चूक गए। वो एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल ऐथर्टन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल का शतक नहीं बना पाना बड़ा अपराध है। ऐथर्टन के मुताबिक अगर विराट कोहली उनकी जगह पर होते तो इस तरह से विकेट कभी भी ना फेंकते।
केएल राहुल ने खेल के दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन शतक नहीं बना पाए। केएल अपने करियर का 50वां टेस्ट मुकाबला भी खेल रहे हैं। राहुल ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और ऐसा लग रहा था कि वह अपना नौवां टेस्ट शतक लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल को टॉम हार्टली ने अपना शिकार बनाया, जिनके खिलाफ वह एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में डीप मिड-विकेट के फील्डर को कैच दे बैठे।
केएल राहुल ने अपना विकेट गिफ्ट कर दिया - माइकल ऐथर्टन
भारत के कई सारे खिलाड़ियों ने अपना शतक मिस किया और इसको लेकर माइकल ऐथर्टन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने द टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में कहा,
इंग्लैंड की टीम भाग्यशाली रही कि भारत के टॉप ऑर्डर ने दया दिखाते हुए बड़ी पारी नहीं खेली। अगर ये सभी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलते तो स्थिति और भी खराब हो सकती थी। मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली अगर होते तो इतनी दया दिखाते जितना भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया है। सबसे बड़ा दोष तो कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलने वाले केएल राहुल का है, जिन्होंने अपना विकेट गिफ्ट कर दिया और शतक नहीं लगा पाए।
आपको बता दें कि इससे पहले केएल राहुल ने कहा था कि उन्होंने लंबे समय तक ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की है लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए समय मिलता है। आप यह देख पाते हैं कि गेंद कैसा कर रही है और गेंदबाज क्या कर रहे हैं।