इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। माइकल वॉन के मुताबिक ऐसा लगता है कि पुजारा अपनी तकनीक भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि पुजारा रन बनाने की बजाय केवल क्रीज पर टिकने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने ये बयान हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में पुजारा के सिर्फ एक रन पर आउट होने को लेकर दिया है।
2020 से ही चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म काफी खराब रहा है। इस दौरान उन्होंने 25 से कम की औसत से बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी वो सस्ते में आउट हो गए।
चेतेश्वर पुजारा की तकनीक खराब हो गई है - माइकल वॉन
बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट में माइकल वॉन ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
ऐसा लगता है कि पुजारा अपना दिमाग खो चुके हैं और अपनी तकनीक भी भूल गए हैं। ऐसा लगता है कि वो केवल क्रीज पर खड़े होने के लिए खेलते हैं। जिमी एंडरसन ने उनको शानदार तरीके से आउट किया। गेंद काफी अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी और पुजारा के ऊपर दबाव था।
माइकल वॉन के मुताबिक स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे शॉट्स नहीं खेले। उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि इंडियन टीम थोड़ा फंस सी गई। खासकर रोहित शर्मा को देखकर आश्चर्य हुआ। वो एक बहुत ही जबरदस्त प्लेयर हैं लेकिन वो भी सिर्फ विकेट पर खड़ा होने के लिए संघर्ष कर रहे थे। रविंद्र जडेजा ने भी सर्वाइवल के लिए ही खेला। वहीं ऋषभ पंत ने हाफ शॉट ही खेला।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को डेढ़ सेशन में ही आउट कर दिया। अब भारतीय टीम के सामने मैच बचाने की चुनौती है।