Michael Vaughan Troll Harry Brook : इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी फ्लॉप रहे। वो इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हैरी ब्रूक के लिए भारत का यह दौरा अभी तक बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और इंग्लैंड को हार मिल रही है। राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भी हैरी ब्रूक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हैरी ब्रूक के मजे लिए हैं।
हैरी ब्रूक के 'स्मॉग' वाले बयान पर माइकल वॉन ने कसा तंज
दरअसल कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जब इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था तब हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कोलकाता में काफी कोहरा पड़ रहा था और इसी वजह से इंग्लिश बल्लेबाजों को गेंद सही तरह से नहीं दिख रही थी और इसी वजह से वो सस्ते में आउट हो गए थे। अब माइकल वॉन ने हैरी ब्रूक के इसी स्टेटमेंट को लेकर उनका मजाक उड़ाया है। हैरी ब्रूक राजकोट टी20 में 10 गेंद पर मात्र 8 रन ही बना पाए। इसी वजह से माइकल वॉन ने ट्वीट करके कहा है कि क्या राजकोट में भी कोहरा पड़ रहा है?
तीसरे टी20 मैच में बेन डकेट ने खेली जबरदस्त पारी
आपको बता दें कि राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। हालांकि इसके बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 172 रनों का टारगेट रखा है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने जबरदस्त पारी खेली और 51 रन बनाए। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 5 विकेट चटकाए।
आपको बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में पहले ही आगे चल रही है। भारतीय टीम ने कोलकाता में खेला गया पहला टी20 मुकाबला जीता था और उसके बाद दूसरे मुकाबले में भी जबरदस्त रोमांचक जीत हासिल की थी। तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेल टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई थी। अब अगर तीसरा मैच भारतीय टीम जीतती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।