Mohammed Shami Practice Video : भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद इंडियन टीम से दोबारा जुड़ गए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार खेला था और उसके बाद से अब भारतीय कैंप में नजर आए हैं। मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले कोलकाता के इडेन गार्डेन में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन का आयोजन हुआ जिसमें मोहम्मद शमी ने भी जमकर पसीना बहाया।
मोहम्मद शमी ने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को नेट्स में गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआत में तो काफी सावधानी बरती और सबसे पहले अपनी बॉडी को वॉर्म-अप किया। इसके बाद हल्के-हल्के कदमों से गेंदबाजी की। फिर धीरे-धीरे उन्होंने अपनी लय हासिल की और पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी की। इस दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल उनके साथ थे और उन्हें जरूरी टिप्स भी दिए। मोहम्मद शमी ने प्रैक्टिस के दौरान अपने पैर पर पट्टी भी बांध रखी थी। मोहम्मद शमी को हार्दिक पांड्या से भी बात करते हुए देखा गया और आखिर में वो जाकर फैंस से भी मिले।
मोहम्मद शमी एक साल से भी ज्यादा समय के बाद टीम में कर रहे हैं वापसी
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो वो काफी लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई मैच खेलते हुए नजर आएंगे। शमी की अगर बात करें तो पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद भी वो वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी जिसके चलते वह एक साल से ज्यादा समय तक मैदान से दूर रहे। चोट के चलते शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, IPL 2024, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज और टी-20 विश्व कप मिस किया। हालांकि अब शमी की भारतीय टीम में वापसी हो गई है।
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भी मोहम्मद शमी का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतना है तो फिर मोहम्मद शमी का पूरी तरह से लय में होना काफी जरूरी है।