इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में अब तक खेले गए दो मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारतीय टीम (Indian Team) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने को लेकर कई सवाल भी उठे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के ही पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने अनुसार अश्विन को तीसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल करना चाहिए।
इनसाइड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में पनेसर ने कहा कि मुझे लगता है कि हेडिंग्ले एक ऐसी पिच है जहां गेंदबाज जरूरत से थोड़ी कम गेंदबाजी करते हैं। एक बार फिर भारत संभवत: दो स्पिनरों को खिलाने की कोशिश कर सकता है। भारत का आक्रमण वास्तव में अच्छा और शानदार है। शायद मोहम्मद शमी आराम करना चाहते हैं। अश्विन के लिए यह मौका हो सकता है।
मोंटी ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि भारत को बढ़त बनाए रखने का मौका मिला है। उनका आक्रामक होना जारी है। एक बार जब आप इस तरह की स्थिति में आए तभी भारत ने इंग्लैंड को बैकफुट पर खड़ा कर दिया। वे इंग्लैंड पर दबाव बनाएंगे।
भारतीय टीम सीरीज में एक मैच जीतकर आगे चल रही है और इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों की इंजरी बड़ी समस्या बनी हुई है। स्टुअर्ट ब्रॉड पहले टेस्ट के बाद चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। अब मार्क वुड भी कंधे की चोट की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं। उनकी जगह साकिब महमूद को खेलने का मौका मिल सकता है। साकिब को अंतिम इलेवन में शामिल करने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स भी पहले से चोटिल होकर बाहर है, ऐसे में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में इस बार समस्या आ सकती है। हालांकि जेम्स एंडरसन और रॉबिन्सन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से सपोर्ट की दरकार होगी। भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी समस्या बनी हुई है। बड़ा स्कोर अब तक वहां देखने को नहीं मिला है। इस बार भी फैन्स को मध्यक्रम से उम्मीदें रहेंगी।