ओली रॉबिन्सन को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान का बड़ा बयान

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Four

इंग्लैंड (England) की टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एशेज (Ashes) सीरीज के लिए जाना है लेकिन पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने अभी से ही ओली रॉबिन्सन की भूमिका को लेकर प्रतिक्रिया दी है। नासिर हुसैन का मानना है कि एशेज सीरीज के दौरान ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) इंग्लैंड के लिए एक वास्तविक सम्पत्ति होंगे।

नासिर हुसैन ने भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में कमेंट्री के दौरान कहा कि कैसे रॉबिन्सन टीम के लिए एशेज में अहम साबित हो सकते हैं। हुसैन ने कहा कि शेन वॉर्न ने रॉबिन्सन की तुलना जोस हेजलवुड से की है, जो एक अच्छा कॉम्प्लीमेंट है। वह एक सीरियस गेंदबाज हैं और इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया में जाएगी, तो वह वास्तविक सम्पत्ति होंगे।

लीड्स टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन ही भारत को केवल 78 रनों पर समेट कर गेम में अपना दबदबा बना लिया। उनके गेंदबाज शानदार थे, तो बल्लेबाजी में भी उनके शीर्ष चार बल्लेबाजों-हसीब हमीद, रोरी बर्न्स, डेविड मलान और जो रूट ने बेहतरीन पारियां खेलकर 400 से अधिक का स्कोर हासिल कर लिया। कप्तान जो रूट ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए इस सीरीज का लगातार तीसरा शतक जमाया। रूट ने हर बार धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी में भरपूर सहारा प्रदान किया है। इस बार अन्य बल्लेबाजों ने भी अपने हाथ खोले और टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Third LV= Insurance Test Match: Day Four

ओली रॉबिन्सन ने लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम को आउट करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। रॉबिन्सन ने कुल 5 विकेट अपने नाम किये। उनको धाकड़ गेंदबाजी के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

मैच के बाद रॉबिन्सन ने कहा कि इंग्लैंड के लिए खेलते हुए पहली जीत में ही प्लेयर ऑफ़ द मैच बनना शानदार है। उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर संतुष्टि जताई। सीरीज में अब दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है और अगले दोनों मुकाबले अहम कहे जा सकते हैं। देखना होगा कि भारत और इंग्लैंड की टीमों के पास उन मैचों के लिए क्या रणनीति रहेगी।

Quick Links