इंग्लैंड (England Cricket team) के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि आगामी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां टेस्ट रद्द होने में बड़ी भूमिका है।
हुसैन का मानना है कि मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 के संपर्क में आ जाता तो आईपीएल से होने वाली मोटी कमाई खोने का बीसीसीआई को डर था।
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए नासिर हुसैन ने रद्द मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'शुरूआत में बीसीसीआई इस टेस्ट मैच को लेकर काफी चिंतित था। वो यह सुनिश्चित करने के लिए हर चीज को किनारे करना चाहता था कि आईपीएल से वित्तीय नुकसान नहीं हो। वो आगे बढ़ चुके हैं। बेशक यह आईपीएल के बारे में हैं, लेकिन यह खिलाड़ियों के बारे में है, जो सोचते हैं: अगर कोविड पॉजिटिव यहां से हुए तो मुझे अगले 10 दिन यही बिताने पड़ेंगे।'
पता हो कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगी।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ मेरी सहानुभूति है: हुसैन
नासिर हुसैन ने कहा, 'मेरी भारतीय खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति है क्योंकि उनके पास दो फिजियो थे, जो कोविड-19 पॉजिटिव निकले। दूसरा फिजियो पांचवें टेस्ट से पहले सभी खिलाड़ियों का शरीर हल्का करता। आप बिना करीबी संपर्क के फिजियोथेरेपी नहीं कर सकते।'
उन्होंने आगे कहा, 'जो खिलाड़ी कई बार निगेटिव आ चुके हैं, लेकिन अगले दो से तीन दिन उनके लिए चिंताजनक हैं। अगर उस समय कोविड मामला सामने आया तो दिक्कत हो जाएगी।'
पता हो कि भारतीय टीम के दोनों फिजियो कोविड-19 पॉजिटिव हैं। कई खिलाड़ी फिजियो के करीबी संपर्क में आ सकते हैं और इसका परिणाम यह है कि वह मैच नहीं खेलना चाहते क्योंकि टेस्ट मैच के दौरान ज्यादा मामले बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच रद्द हो गया है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा कि यह सीरीज शानदार थी और इसका अंत इस तरह नहीं होना चाहिए था।