इंग्लैंड (England) के लिए हेडिंग्ले टेस्ट (IND vs ENG) में बेहतर प्रदर्शन कर भारत को हराने में इंग्लिश गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) का योगदान अहम रहा। दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 5 विकेट अपने नाम करते हुए भारतीय टीम को चौथे दिन के पहले सेशन में आउट करने में अहम भूमिका निभाई। रॉबिन्सन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन और विराट कोहली के विकेट को लेकर कुछ अहम बातें कही।
इंग्लिश गेंदबाज रॉबिन्सन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इंग्लैंड के लिए अपनी पहली जीत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाना एक सपना है। मुझे यहां गेंदबाजी करने में मजा आया और यहां की परिस्थितियों का उपयोग करना अच्छा है, इसलिए मैं यहां पांच विकेट पाकर खुश हूं। जिमी के साथ गेंदबाजी करना और उनसे सीखना सम्मान की बात है। उन्होंने केवल मेरे खेल में सुधार किया है।
रॉबिन्सन ने यह भी कहा कि मैं सीखता रहता हूं और जितना हो सके अच्छा बनने की कोशिश करता हूं। जब कोहली ने मुझे ओवर में दो चौके जड़े, तब उनका विकेट प्राप्त करना अच्छा है। चौथे और पांचवें स्टंप पर गेंद को दूर रखते हुए विराट के लिए सरल योजना है, आशा थी कि वह बल्ला लगा देंगे और उन्होंने वही किया।
गौरतलब है कि चौथे दिन के खेल के समय विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए बैटिंग करने के लिए आए। तीसरे दिन दोनों जमकर खेले थे इसलिए चौथे दिन भी उनसे उम्मीद थी। हालांकि वे उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और नई गेंद के सामने आउट हो गए। पुजारा तो कल के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ पाए और 91 रन पर चलते बने। कोहली अर्धशतक पूरा कर 55 रन पर आउट हो गए।
भारतीय टीम के पास मैच से पहले मनोवौज्ञानिक बढ़त थी और इंग्लैंड के ऊपर दबाव था लेकिन बाद में सब कुछ उल्टा हो गया। इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर दबाव बनाया और भारतीय टीम को एक पारी और 76 रन से हराया। पहली पारी में टीम इंडिया 78 रन पर आउट हुई थी और यहीं से पराजय की कहानी लिखी जा चुकी थी।