इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में (IND vs ENG) भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली के विकेट को अपने करियर का सबसे बड़ा विकेट बताया और साथ ही ये भी बताया कि कोहली के खिलाफ उनकी क्या प्लानिंग थी।
विराट कोहली लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने काफी संभलकर बैटिंग की और क्रीज पर टिकने की कोशिश की। विराट कोहली ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और जब ऐसा लगा कि वो पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं, तभी ओली रॉबिन्सन की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच थमा बैठे।
विराट कोहली 103 गेंद पर 3 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। कप्तान कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए और निश्चित तौर पर वो इससे निराश होंगे। वहीं उनका विकेट लेने वाले ओली रॉबिन्सन ने बताया कि भारतीय कप्तान के खिलाफ उन्होंने क्या प्लानिंग कर रखी थी।
विराट कोहली के विकेट से हमें मोमेंटम मिल गया है - ओली रॉबिन्सन
ओली रॉबिन्सन ने कहा "हमने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ काफी कोशिश की। अगर ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। इसलिए विराट कोहली का विकेट लेना काफी बड़ा लम्हा रहा। इससे हमें दूसरे दिन के खेल के लिए एक मोमेंटम मिल गया है।"
रॉबिन्सन ने आगे कहा "विराट कोहली का विकेट शायद मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा विकेट हैं। मैं इस विकेट को लेकर काफी खुश हूं। मेरे लिए ये काफी बड़ा पल था। मैं उनको चौथी-पांचवी स्टंप लाइन और बैक ऑफ लेंथ बॉलिंग करना चाहता था। मेरी किस्मत अच्छी रही कि ये रणनीति कामयाब रही।"
ओली रॉबिन्सन ने ये भी बताया कि क्या कप्तान जो रूट का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला सही था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "कंडीशंस को देखकर हमने सोचा था कि हम शुरूआती विकेट निकाल सकते हैं। शायद हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी क्योंकि अगर कोई दूसरा दिन होता तो हम विकेट निकाल सकते थे। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कभी-कभी बेहतर बॉलिंग के बाद भी आपको विकेट नहीं मिलता है।"