Michael Vaughan Unhappy Ollie Pope Captaincy: भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी ज्यादा गेंदबाजी की और इसकी वजह से उन्हें फिटनेस की समस्या का सामना करना पड़ा, परिणामस्वरूप स्टोक्स को ओवल टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा और उनकी जगह टीम की कमान ओली पोप संभाल रहे हैं। पोप इंग्लैंड की टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं, इसी वजह से स्टोक्स की गैरमौजूदगी में उन्हें कैप्टेंसी करनी पड़ रही है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पोप की कप्तानी से खास प्रभावित नहीं हैं और इसी वजह से उन्होंने एक अहम सुझाव दिया है। वॉन के मुताबिक, भविष्य में स्टोक्स की गैरमौजूदगी में व्हाइट बॉल के कप्तान हैरी ब्रूक को टेस्ट में कप्तानी करनी चाहिए।माइकल वॉन का मानना है कि एक उपकप्तान अच्छा कप्तान भी साबित हो, यह जरूरी नहीं है। उन्होंने इसके लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक का उदाहरण दिया, जो एक समय इंग्लैंड के उपकप्तान थे और मौजूदा समय में सहायक कोच हैं। हालांकि, वॉन ने पोप को उपकप्तान बनाए रखने का समर्थन किया है।माइकल वॉन ने हैरी ब्रूक को बताया बेहतर कप्तानओवल टेस्ट के बीच टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में माइकल वॉन ने कहा,"मुझे लगता है कि हैरी ब्रूक एक लीडर हैं। वो जन्मजात लीडर लगते हैं। अगर भविष्य में बेन स्टोक्स चोटिल हो जाते हैं, तो क्या पोप उपकप्तान नहीं बने रह सकते और हैरी ब्रूक को नेतृत्व की भूमिका नहीं मिल सकती? मैं ओली पोप जैसे खिलाड़ी को देखता हूं, जो एक शानदार उप-कप्तान लगते हैं। कप्तान के साथ मिलकर नए विचार देने के लिए वह एक बेहतरीन इंसान हैं। कभी-कभी उप-कप्तान भी अच्छे कप्तान नहीं होते। मार्कस ट्रेस्कोथिक मेरे लिए एक शानदार उप-कप्तान थे, लेकिन आप उन्हें कप्तानी नहीं देना चाहेंगे।"इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दूसरी पारी में 396 का स्कोर बनाया, जिसके कारण मेजबानों को 374 का टारगेट मिला। इसके लिए वॉन ने पोप का बचाव किया और ड्रॉप कैचों को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "इंग्लैंड की इस स्थिति में होने के लिए ओली पोप की कोई गलती नहीं है। यह कैच छूटने का दोष है।"पांचवें टेस्ट के चौथे दिन ओवल टेस्ट का नतीजा आ सकता है। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन चाहिए और भारत को 9 विकेट लेने होंगे। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम मारती है।