IND vs ENG 5th Test Kennington Oval Playing 11: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चार मुकाबलों के बाद 1-2 से पिछड़ जरूर रही है। मगर टीम के हौसले 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में शुरू होने वाले मुकाबले से पहले बुलंद जरूर होंगे। मगर दूसरी तरफ टीम इंडिया ऋषभ पंत के सीरीज से बाहर होने के बाद चिंतित भी होगी। इतना ही नहीं अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकर की बेअसर गेंदबाजी भी भारत के लिए चिंता का विषय होगी। अब सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कितनी बदल सकती है इस पर चर्चा करते हैं।एक खिलाड़ी की एंट्री पक्कीजैसा की सभी को पता था कि ऋषभ पंत के दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें छह हफ्ते के लिए डॉक्टरों द्वारा आराम भी बताया गया है। मगर भारतीय टीम को पहली पारी में जब जरूरत थी उस वक्त भी टूटे अंगूठे के साथ लंगड़ाते हुए उन्होंने बल्लेबाजी करी और टीम के लिए अपना पचासा भी जड़ा। लेकिन अब वह ओवल टेस्ट से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने उनकी जगह एन जगदीशन को टीम में शामिल करने की जानकारी भी दी है। मगर प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल की एंट्री पक्की मानी जा सकती है। उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ पिछली होम टेस्ट सीरीज का अनुभव और बेहतर कीपिंग स्किल्स भी मौजूद हैं।अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की फिटनेस पर नजरभारतीय टीम की गेंदबाजी पूरी तरह से मैनचेस्टर टेस्ट में बेअसर दिखी। भारतीय टीम ऐसे में आखिरी टेस्ट से पहले आकाशदीप और अर्शदीप सिंह की फिटनेस पर नजर बनाए रखे होगी। अगर दोनों खिलाड़ी फिट हो जाते हैं तो अंशुल कम्बोज और वर्कलोड व फिटनेस का ख्याल रखते हुए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किया जा सकता है। यदि इनमें से कोई भी एक फिट होता है तो अंशुल कम्बोज का बाहर जाना फिर भी तय माना जा रहा है। यानी अर्शदीप सिंह के पास इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने का शानदार मौका हो सकता है। वहीं सीरीज डिसाइडर है बुमराह जैसे सीनियर और खास खिलाड़ी का खेलना हम टीम के लिए अनिवार्य मान सकते हैं। मगर उनकी फिटनेस और वर्कलोड उनका कितना साथ देता है यह भी देखने वाली बात होगी। अगर बुमराह बाय चांस फिट नहीं रहते हैं और अर्शदीप व आकाशदीप फिट होते हैं तो इन दोनों के साथ मोहम्मद सिराज पेस बैट्री के सीनियर गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल शुभमन गिल ने भी मैच के बाद बुमराह को लेकर कहा है कि अभी देखना होगा कि वक्त के साथ क्या होता है। सही तरह से वो भी नहीं कह पाए कि बुमराह डिसाइडर टेस्ट खेलेंगे या नहीं। ऐसा ही कुछ जवाब कोच गौतम गंभीर ने भी दिया है।बेंच पर ही कटेगी कुलदीप की पूरी सीरीजइंग्लैंड की ज्यादातर पिचों की कंडीशन की तरह ओवल में भी तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी मैदान पर WTC के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला हुआ था। भारतीय टीम कंगारू पेस अटैक के सामने बुरी तरह फ्लॉप नजर आई थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सुंदर और जडेजा ही भारत के स्पिन विकल्प रहेंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव की पूरी सीरीज बेंच पर ही कटेगी।भारत की संभावित Playing 11यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।