पृथ्‍वी शॉ ने विराट कोहली और अन्‍य टीम साथियों के साथ वर्कआउट की फोटो शेयर की

(बाएं से दाएं) - मोहम्‍मद शमी, ऋद्धिमान साहा, पृथ्‍वी शॉ, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
(बाएं से दाएं) - मोहम्‍मद शमी, ऋद्धिमान साहा, पृथ्‍वी शॉ, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम (India Cricket team) ने इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से पहले जिम में जमकर पसीना बहाया। भारत और इंग्‍लैंड (IND vs ENG) के बीच बुधवार से हेडिंग्‍ले क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा। भारत इस समय पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पिछले सप्‍ताह लॉर्ड्स में दूसरा टेस्‍ट जीता जबकि पहला टेस्‍ट ड्रॉ रहा था।

Ad

अब हेडिंग्‍ले टेस्‍ट पास आ गया है, वहीं भारतीय खिलाड़‍ियों ने पिछले कुछ दिनों से नेट और जिम सेशन में जमकर पसीना बहाया। पृथ्‍वी शॉ ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर अपनी टीम के साथियों के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसके द्वारा उन्‍होंने तीसरे टेस्‍ट से पहले फैंस को अपनी गतिविधि की अपडेट दी।

फैंस को शॉ, विराट कोहली, मोहम्‍मद शमी, सूर्यकुमार यादव और ऋद्धिमान साहा को एकसाथ इस फोटो में देखने को मिला। पृथ्‍वी शॉ ने इस फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'अच्‍छे दिन पर वर्कआउट। खराब दिनों पर कड़ी मेहनत वाला वर्कआउट करें।'

पुजारा-रहाणे पर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दूंगा: इंजीनियर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा कि वह रहाणे या पुजारा की जगह भारतीय टेस्‍ट टीम के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव को तरजीह देते। उन्‍होंने सूर्यकुमार को आक्रामक व मैच विजयी खिलाड़ी करार दिया, जो भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में फारुख इंजीनियर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में बताया कि क्‍यों उन्‍हें विशेष खिलाड़ी माना जा रहा है।

इंजीनियर ने कहा, 'पहली बात, मैं सूर्यकुमार यादव का बड़ा प्रशंसक हूं। मेरे ख्‍याल से वो क्‍लास खिलाड़ी है। मैं उन्‍हें पुजारा या रहाणे पर तरजीह दूंगा। वो क्‍लास खिलाड़ी हैं, बहुत अच्‍छे खिलाड़ी हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव मैच विनर हैं। वह आक्रामक खिलाड़ी हैं। वह आपको जल्‍दी 100 बनाकर दे सकता है। तेजी से 70-80 बनाकर दे सकता है। वह शानदार बल्‍लेबाज, शानदार फील्‍डर और अच्‍छा व्‍यक्ति भी है।'

इंजीनियर ने कहा, 'हेडिंग्‍ले की पिच अच्‍छी है। यह दुनिया की सबसे बेहतरीन बल्‍लेबाजी पिच में से एक है। ऐसे में मैं सूर्यकुमार यादव को भारत की प्‍लेइंग इलेवन में देखना चाहूंगा। वह टीम के ट्रंप कार्ड हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications