इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन की वापसी हो सकती है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उन्हें पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
आर अश्विन भारत के लिए हालिया सालों में सबसे सफल स्पिनर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए उनका चयन भारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ। इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं और टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई।
हालांकि शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के बाद उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। वह तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो सकते हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम के बाकी सभी सदस्य फिट हैं लेकिन हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे। वह तीसरे टेस्ट मैच तक ठीक हो जाएंगे।
शार्दुठ ठाकुर की जगह आर अश्विन को मिल सकता है मौका
अब शार्दुल ठाकुर के बाहर होने की वजह से अश्विन की वापसी का रास्ता साफ हो गया है और इससे ये भी पता चलता है कि टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। हालांकि अगर 4 ही तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया गया तो फिर इशांत शर्मा को मौका मिल सकता है।
इससे पहले कई पूर्व खिलाड़ियों ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग की थी।पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कहा था कि भारतीय टीम में कंपटीशन शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन के बीच है। अगर ठाकुर को खिलाया गया तो अश्विन को मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जडेजा की जगह टीम में फिक्स रहेगी।
वहीं पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि वो हमेशा अपनी प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को जगह देंगे। उन्होंने कहा कि वो अश्विन को हमेशा प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे क्योंकि वो एक अटैकिंग ऑप्शन हैं।