"उनमें अब भी रनों की भूख पहले जैसे ही है"- विराट कोहली की फॉर्म को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली से टीम को मैच विजयी योगदान की जरूरत है
राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली से टीम को मैच विजयी योगदान की जरूरत है

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर चर्चा जारी है। विराट कोहली ने नवंबर 2019 से शतक नहीं जमाया है और लगातार वह रन बनाने के लिए संघर्षरत दिखे। इसके बाद से कोहली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Ad

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अब विराट कोहली के खराब फॉर्म पर प्रतिक्रिया दी है। द्रविड़ ने कोहली की तारीफ की और कहा कि सफलता चखने के लिए उनकी भूख और इच्छा किसी भी तरह मिटी नहीं है और यह बिलकुल पहले जैसी है।

द्रविड़ का विचार है कि कोहली ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्‍यास मैच में अच्‍छा खेल दिखाया। अभ्‍यास मैच के दौरान कोहली ने 33 और 67 रन की पारी खेली, जहां पिच बल्‍लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण थी।

द्रविड़ ने कहा, 'अपने 30 की उम्र के पड़ाव में वो गलत तरफ नहीं हैं। वो काफी फिट हैं और मेरे जानने वालों में सबसे ज्‍यादा मेहनत करने वाले खिलाड़‍ियों में से एक हैं। उनकी इच्‍छा,उनकी भूख और उनका बर्ताव, खुद का ध्‍यान रखना और उनकी तैयारी, लीसेस्टरशायर के खिलाफ जिस तरह उन्‍होंने उन परिस्थितियों में खेले, वह सबकुछ सही कर रहे हैं। वो वही कर रहे हैं जो उन्‍हें करने की जरूरत है।'

द्रविड़ ने एकदम साफ शब्‍दों में कहा कि शतक से ज्‍यादा जरूरी टीम को कोहली से मैच विजयी योगदान की जरूरत है। द्रविड़ ने कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में आप इस तरह के दौर से गुजरते हैं। मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली में इच्‍छा या प्रोत्‍साहन की कमी है। यह तीन संख्‍या में रन बनाने के बारे में नहीं है। मुश्किल पिच पर 70 रन की पारी की भी तारीफ होती है। केपटाउन में वो शतक नहीं जमा सका, लेकिन वो अच्‍छी पारी थी।'

द्रविड़ ने आगे कहा, 'विराट कोहली ने अपने लिए बड़े मानदंड स्‍थापित किए हैं। लोग केवल शतक को सफलता के रूप में देखते हैं। मगर कोच के नजरिये से हम उनसे योगदान चाहते हैं, फिर भले ही वो 50 या 60 रन का हो।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications