टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। इसके बाद से फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कोहली कब बड़ी पारी खेलेंगे।
विराट कोहली इस समय भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। कोहली ने गुरुवार को लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा लिया और वह 69 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने चार दिवसीय मैच के पहले दिन 60.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए। केएस भरत (70*) मेहमान टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं।
कोहली भले ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उम्मीद है कि पूर्व कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में लाजवाब पारी खेलेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल पांचवां टेस्ट होना था, जो कोविड-19 के कारण स्थगित हो गया था। तब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त पर थी।
राजकुमार शर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम दोबारा निर्धारित किए जाने से पहले विराट कोहली अच्छे फॉर्म में थे। तो मुझे उम्मीद है कि वो इस फॉर्म को लंबे समय तक जारी रखेंगे। तो वो शतक जमाएंगे और सभी के इंतजार को खत्म करेंगे।'
शर्मा ने आगे कहा, 'विराट शानदार पारी के साथ वापसी करेगा और मुझे उम्मीद है कि वो दमदार तरीके से मैदान पर लौटेगा। कोहली ने कप्तानी अपने लिए छोड़ी ताकि वह क्रिकेट का आनंद उठा सके। थोड़ा आराम करने से, वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान लगा सकेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो आगामी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेगा।'
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट के बारे में बात करते हुए शर्मा ने कहा, 'देखिए, यह टेस्ट थोड़ा मुश्किल होने वाला है क्योंकि इंग्लैंड काफी मजबूत टीम है। हमारी टीम काफी अच्छी है और इस समय उसके हौसले भी बुलंद है क्योंकि वो सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करके सीरीज अपने नाम करेगी।'