भारतीय टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तीन मैचों की टी20 खेल रही है। इस सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन दोनों मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों मैच अपने नाम किये। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। इस सीरीज की शुरुआत के पहले इंग्लैंड के टेस्ट बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जमकर तारीफ की है।
स्काई स्पोर्ट के पॉडकास्ट में बात करते हुए बेन डकेट ने आर अश्विन के खिलाफ अपने प्रदर्शन को याद किया। वह अश्विन के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ 15 रन बना पाए हैं। अश्विन ने उन्हें तीन बार अपना शिकार बनाया है। डकेट ने अश्विन की तारीफ और पिछले दौरे को याद करते हुए कहा, ‘मैं अश्विन के खिलाफ उन परिस्थितियों में संघर्ष करने वाला इकलौता बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था। अश्विन हर जगह बहुत अच्छे थे। मुझे यकीन है कि इस बार भी वह मुझे आउट करेंगे। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं लेकिन उनके खिलाफ मैं इस बार खुद का समर्थन करूंगा।’
बेन डकेट ने आर अश्विन के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘लोग भारत की स्पिन गेंदबाजी की चर्चा करते हैं कि वह कितनी अच्छी है लेकिन उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार है। पिच कितनी भी सपाट क्यों न हो, उनके तेज गेंदबाजों को शुरुआत में खेलना कठिन होगा।’
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है।