बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अफगानिस्तान के खिलाफ हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। वर्तमान समय में वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की अहम सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं। सीरीज के आगाज से पहले जडेजा ने अपना लुक बदला है, जिसकी झलक उनके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में देखने को मिली।
35 वर्षीय रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अक्सर इसके जरिए फैंस को अपनी अपडेट देते रहते हैं। बुधवार, 17 जनवरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपनी कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में जडेजा ब्लैक कलर का सूट और बूट पहने नजर आ रहे हैं, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे रहे हैं।
आप भी देखें ये तस्वीरें :
जडेजा के इस पोस्ट को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं और कमेंट में उनके रिएक्शन सामने आए हैं। एक फैन ने लिखा, 'अपने जड्डू भी तो बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड का भारत दौरा 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट से शुरू होगा। वहीं, इसका समापन 7 मार्च से धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से होगा। बीसीसीआई ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसमे जडेजा का नाम भी शामिल है।
वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने भी भारत दौरे पर आने से पहले अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लैंड टीम ने अबू धाबी में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया हुआ है, जहाँ इंग्लिश बल्लेबाज भारत के स्पिन गेंदबाजों से निपटने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड
बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.37 की औसत से 51 विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में जडेजा ने 31.96 की औसत से 799 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।