रविंद्र जडेजा ने कप्तान विराट कोहली के बारे में दिया बड़ा बयान

Nitesh
विराट कोहली और रविंद्र जडेजा
विराट कोहली और रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बड़ा बयान दिया है। रविंद्र जडेजा ने कहा है कि विराट कोहली अब पहले से काफी ज्यादा मैच्योर हो गए हैं। उन्होंने ये बयान इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दिया है।

रविंद्र जडेजा अंडर-19 लेवल से ही विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं। 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस टीम के कप्तान विराट कोहली थे। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी।

विराट कोहली को लेकर रविंद्र जडेजा का बयान

रविंद्र जडेजा ने बताया कि तब से लेकर अब तक विराट कोहली की कप्तानी में कितना बदलाव आया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा "हां मैं उनकी कप्तानी में अंडर-19 स्तर से ही खेल रहा हूं। वो अब काफी मैच्योर खिलाड़ी बन गए हैं और काफी पॉजिटिव रहते हैं। किसी भी टीम से हमारा मुकाबला हो वो हमेशा जीत के बारे में सोचते हैं। भले ही हम बहुत बड़ा मैच खेल रहे हों या फिर नॉर्मल सीरीज खेल रहे हों, विराट कोहली हमेशा जीत हासिल करना चाहते हैं।"

रविंद्र जडेजा ने आगे कहा "विराट कोहली हमेशा डॉमिनेट करते हैं और टीम के अंदर काफी अच्छा माहौल बनाते हैं। ये उनकी कप्तानी का प्लस प्वॉइंट है। इसके अलावा वो मैदान में आक्रामक रहने की कोशिश करते हैं।"

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। तीनों ही डिपार्टमेंट में उनका परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रहता है। लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए उन्होंने कई बार बेहतरीन पारियां खेली हैं और टीम को मुश्किल से निकाला है। वहीं अगर इस वक्त उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

विराट कोहली की अगर बात करें तो उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने काफी सफलता हासिल की है। वहीं कई बेहतरीन खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी कप्तानी में डेब्यू का मौका दिया। कप्तान कोहली मैदान में हमेशा अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh