England vs India Manchester Test Report: मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट को टीम इंडिया ड्रॉ करवाने में कामयाब रही है। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम ये मैच जीतने के साथ ही ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगी, लेकिन शुभमन गिल की सेना ने इंग्लैंड की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 35 साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में टेस्ट ड्रॉ करवाया है। इसमें रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों का अहम योगदान रहा।इंग्लैंड को मिली थी 311 रनों की लीडमैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 358 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तरफ से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला था। मेजबानों ने जो रूट और स्टोक्स के बड़े शतकों की मदद से 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़ी बढ़त हासिल की थी। ऐसा लग रहा था कि अब इंग्लैंड की टीम ये मैच एक पारी से जीतेगी लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी।केएल राहुल-शुभमन गिल ने खेली 417 गेंदेंदूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसा लगा कि कहीं ये मैच चौथे दिन ही ना खत्म हो जाए। लेकिन कप्तान गिल और राहुल ने इसके बाद चौथे दिन में इंग्लैंड को एक भी विकेट लेने का मौका नहीं दिया। 5वें दिन की शुरुआत में केएल राहुल (90) का विकेट जल्दी ही गिर गया और एक बार फिर से टीम की टेंशन बढ़ गई।लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने बखूबी ढंग से कप्तान का साथ निभाया। गिल सीरीज में अपना चौथा शतक लगाने में कामयाब रहे। हालांकि, वो शतक जड़ते ही आउट हो गए। इसके बाद जडेजा ने सुंदर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर लगभग 56 ओवरों तक बल्लेबाजी की और इस दौरान एक समय ऐसा आया जब स्टोक्स ने आपसी सहमति से मैच को ड्रॉ करने की अपील भी की। लेकिन उनकी बात सुनी नहीं गई। जडेजा और सुंदर के शतक पूरा करने के बाद ही टीम इंडिया ने मैच को आपसी सहमत से ड्रॉ करने के लिए हामी भरी। जडेजा का ये टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा। वहीं, सुंदर की ये टेस्ट में पहली सेंचुरी रही। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 425 रन बना बनाए।