हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम (Indian Team) पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड (England Cricket Team) ने बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बना दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम क्यों 78 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि इंग्लैंड ने बिना किसी परेशानी के शतकीय साझेदारी कर डाली।ऋषभ पंत के मुताबिक इंग्लैंड ने अपनी बैटिंग से पहले हैवी रोलर लिया जिससे बल्लेबाजी आसान हो गई। दरअसल बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को हर पारी से पहले भारी या हल्का रोलर लेने का मौका मिलता है। हैवी रोलर का प्रयोग तब किया जाता है जब टीम पिच को जितना हो सके उतना फ्लैट बनाना चाहती हो।ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की बेहतरीन बल्लेबाजी का कारण बतायापहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल के जवाब में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की सफलता का कारण बताया। उन्होंने कहा,इंग्लैंड ने हैवी रोलर लिया जिससे विकेट अच्छी हो गई और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की। जब हमने पहली पारी में बैटिंग की थी तो विकेट थोड़ा सॉफ्ट था और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमने खराब बल्लेबाजी की और हम अपनी गलतियों से सीखकर अगली पारी में बढ़ना चाह रहे हैं।After the heroics at Lord’s, India will be hoping to extend their lead in the Test Series when they face England in the third Test at the Headingley Cricket Ground 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿🇮🇳🏏Will India make it 2-0 or will the hosts come back to level the series? 🤔#ENGvIND #India #England pic.twitter.com/JbMebgQWZg— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 25, 2021हेडिंग्ले में टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह से धराशायी हो गई और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को डेढ़ सेशन में ही आउट कर दिया। जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 120 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स 52 और हसीब हमीद 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 42 रनों की बढ़त बना ली है।भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली इस सीरीज में अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। अगर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा तो फिर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है।