Rishabh Pant Praises Cuttack ODI Arrangements: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। ओडीशा के इस सबसे बड़े स्टेडियम में कई साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया। ऐसे में यहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और उन्होंने टीम इंडिया की जीत को खूब एंजॉय किया।
कटक वनडे मैच में एक तरफ से टीम इंडिया का मैदान में कमाल का प्रदर्शन रहा। लेकिन उससे भी बड़ा कमाल मैदान के बाहर यानी स्टैंड्स में बैठे दर्शकों के जज्बे को भी सलाम किया जाता है। बाराबती स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में ज्यादातर स्टैंड्स खुले हैं। ऐसे में फैंस को वहां पर खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ता है। लेकिन यहां फैंस दोपहर से ही धूप में भी वहां पर टिके रहे और मैच का पूरा मजा उठाया।
दोपहर की धूप में फैंस ने किया टीम इंडिया को सपोर्ट
भारत में वैसे भी धीरे-धीरे गर्मी दस्तक दे रही है और दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। ऐसे में कटक में इस दोपहरी वाली भरी धूप में फैंस का ध्यान रखते हुए ओडिसा क्रिकेट एसोसिएशन ने खास तौर पर पानी का स्प्रे करवाया जिससे वहां पर बैठे फैंस को राहत मिल सके। ओडिसा क्रिकेट एसोसिएशन के इस बहुत ही साहसिक कदम को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी खुश हो गए।
OCA के फैंस पर पानी के स्प्रे के फैसले पर ऋषभ पंत ने जतायी खुशी
भारतीय स्क्वाड का हिस्सा स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत भले ही इस कटक मैच में नहीं खेले। उन्हें नहीं पता कि मैदान में दोपहर की गर्मी कितनी थी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फैंस की भावनाओं को समझते हुए ओडिसा क्रिकेट एसोसिएशन के स्प्रे करने के फैसले की जमकर तारीफ की। ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा कि,
"मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वे दिन के समय फैंस के चारों ओर स्प्रे कर रहे थे, क्योंकि फैंस गर्म धूप में बैठे थे और हमारा सपोर्ट कर रहे थे। यह बहुत अच्छा विचार था, अच्छा काम था।"