Rohit Sharma Angry Reaction : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 6 फरवरी से नागपुर में होगा। इस सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए। वहीं रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके फ्यूचर को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर कप्तान रोहित को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि यह किस तरह का सवाल है और इसके मायने अभी क्या हैं।
दरअसल रोहित शर्मा का फॉर्म हाल के दिनों में उतना अच्छा नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उनसे ज्यादा रन तो उस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बना दिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया लेकिन यहां पर भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। इसी वजह से रोहित शर्मा को लेकर इस वक्त काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर टीम इंडिया का परफॉर्मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहता है तो फिर रोहित शर्मा के ऊपर तलवार लटक सकती है।
रोहित शर्मा ने अपने फ्यूचर को लेकर पूछे गए सवाल पर दी तीखी प्रतिक्रिया
नागपुर वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से उनके फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
यह किस तरह उचित है कि जब तीन मैच की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मैं अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करूं। मेरे फ्यूचर को लेकर कई साल से रिपोर्ट्स चल रही हैं लेकिन मैं यहां पर उन चीजों के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए नहीं आया हूं। मेरे लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी काफी अहम है। मेरा पूरा फोकस इन मैचों पर है। इसके बाद मैं देखुंगा कि क्या होता है।
आपको बता दें कि शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है। ऐसे में यह साफ हो जाता है कि रोहित शर्मा के बाद वनडे के कप्तान वही बनेंगे।