'नहीं लगता कि चौथे टेस्‍ट के लिए टीम में ज्‍यादा बदलाव करेंगे विराट कोहली'

विराट कोहली की बल्‍लेबाजी और कप्‍तानी इस समय सवालों के घेरे में है
विराट कोहली की बल्‍लेबाजी और कप्‍तानी इस समय सवालों के घेरे में है

भारत और इंग्‍लैंड (IND vs ENG) के बीच 2 सितंबर से द ओवल में चौथा टेस्‍ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम (India Cricket team) इस टेस्‍ट से पहले काफी दबाव में है क्‍योंकि उसे तीसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड (England Cricket team) के हाथों एक पारी और 76 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

Ad

कई लोगों ने चौथे टेस्‍ट में भारत की प्‍लेइंग XI में बदलाव की मांग की है। खुद कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी संकेत दिए कि द ओवल में भारत की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

अब इसमें पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बट ने कहा कि विराट कोहली चौथे टेस्‍ट के लिए टीम में ज्‍यादा बदलाव नहीं करने वाले हैं।

पूर्व पाक कप्‍तान ने कहा, 'विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस सुनने के बाद मुझे नहीं लगता कि वह द ओवल टेस्‍ट के लिए ज्‍यादा बदलाव करेंगे। उन्‍होंने व्‍यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात नहीं की और कहा कि जिस तरह टीम प्रदर्शन कर रही है उसको लेकर थिंक टैंक के सभी लोग चिंतित हैं। कोहली ने किसी का नाम नहीं लिया, जो कि अच्‍छी बात है।'

बट ने आगे कहा, 'कोहली ने कहा कि टीम में सुधार की जरूरत है और सीरीज खत्‍म होने के बाद ये दिखेगा। तो उन्‍होंने टीम में बदलाव या किसी को हटाने के संकेत नहीं दिए।'

सलमान बट को लगता है कि अश्विन की चौथे टेस्‍ट में वापसी होगी। उन्‍होंने कहा, 'एशियाई टीम को इंग्‍लैंड में जाकर जमने में समय लगता है। तो कोहली उन्‍हीं खिलाड़‍ियों के साथ मैदान संभालेंगे। मुझे लगता है कि भारत चौथे टेस्‍ट में अश्विन को खिलाएगा। बल्‍लेबाजी में मुझे नहीं लगता कि कोहली कोई बदलाव करेंगे।'

पूर्व पाक कप्‍तान ने आगे कहा, 'याद है कोहली ने यह भी कहा कि उनका टेस्‍ट मैच में अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज खिलाने पर विश्‍वास नहीं है। उनके मुताबिक अगर 5-6 बल्‍लेबाज जिम्‍मेदारी नहीं निभा रहे हैं तो आप सातवें से कैसे बड़ी उम्‍मीद कर सकते हैं।'

विराट के लिए आसान नहीं रहने वाली सीरीज: नासिर हुसैन

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के लिए चुनौती जारी की है। नासिर हुसैन ने द डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में बताया, 'कोहली उन गेंदों को खेल रहे हैं, जो छोड़ सकते हैं। उनकी हल्‍का सा तकनीकी मामला नजर आ रहा है। बैकफुट पर जब वो जा रहे हैं तो एंडरसन और रोबिंसन की लाइन को पकड़ नहीं पा रहे हैं। कोहली को भरोसा नहीं कि गेंद को खेलना है या छोड़ना है। उन्‍होंने इनस्विंग या किसी गेंद के लिए खुद को तैयार भी नहीं रखा है। कोहली को नहीं पता कि उन्‍हें क्‍या करना है। यह उच्‍च स्‍तर की गेंदबाजी है और कोहली के लिए बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाला है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications