Sanjay Manjrekar Picks Indian Team Playing 11 : भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी को नागपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किन्हें मौका मिल सकता है और किन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस दौरान उन्होंने दो धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजय मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल का चयन किया है। यही दोनों खिलाड़ी लगातार वनडे में भारत के लिए ओपन कर रहे हैं। उन्होंने इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही बैटिंग लाइन अप नजर आ सकता है।
संजय मांजरेकर ने केएल राहुल और अक्षर पटेल को नहीं किया शामिल
पांचवें नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर मांजरेकर ने ऋषभ पंत का चयन किया है। उन्होंने केएल राहुल को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। मांजरेकर का मानना है कि अगर ऋषभ पंत खेलते हैं तो टीम इंडिया को एक बाएं हाथ का बल्लेबाज मिल जाएगा। इससे बैटिंग लाइन अप में काफी वैरायटी आ जाएगी। उन्होंने इसके बाद हार्दिक पांड्या का चयन ऑलराउंडर के तौर पर किया है। तीन स्पिनर के तौर पर मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को शामिल किया है। अक्षर पटेल को उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।
दो तेज गेंदबाजों के तौर पर संजय मांजरेकर ने अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इस तरह मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर चुने हैं। हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।