Saqib Mahmood 3 Wicket In One Over : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। भारतीय टीम ने दूसरे ही ओवर में सिर्फ 12 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को आउट कर भारत को बड़े झटके दिए।
जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में टीम इंडिया ने रन तो बनाए लेकिन साकिब महमूद ने दूसरे ओवर में आकर पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने दो लगातार गेंदों पर संजू सैमसन और तिलक वर्मा को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी अपना शिकार बना लिया। इस तरह उन्होंने अपने ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।
साकिब महमूद ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
साकिब महमूद अब इंग्लैंड के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने ट्रिपल विकेट मेडन डालने का कारनामा किया है। इसके अलावा भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में यह कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मात्र दूसरे ही ओवर में यह कारनामा कर दिखाया और जेरोम टेलर के साथ यह संयुक्त रूप से सबसे तेज ट्रिपल विकेट का रिकॉर्ड है।
साकिब महमूद पिछले मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें मार्क वुड की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने आते ही अपनी चमक बिखेरी और पहले ही ओवर में तीन विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम के साथ भी टी20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन इंग्लैंड ने जिस तरह से पिछला मुकाबला जीता था, उसकी वजह से ऐसा लगता है कि वो अब अपनी पूरी लय में आ चुके हैं। ऐसे में उन्हें कम करके आंकना बड़ी गलती होगी। टीम इंडिया को अपना बेस्ट गेम दिखाना होगा।