India vs England Semi-Final : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर फाइनल में चली जाएगी। वहीं अगर इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो भारतीय टीम बाहर हो जाएगी। हालांकि एक और तरीका है जिससे भारतीय टीम बिना मैच जीते ही फाइनल में पहुंच सकती है। अगर इंडिया-इंग्लैंड मैच में बारिश आ जाए और मुकाबला बिल्कुल भी ना हो पाए तो फिर टीम इंडिया फाइनल में जगह बना लेगी।
दरअसल भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी और इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही थी। इसी वजह से टीम इंडिया बारिश से मैच रद्द होने पर फाइनल में चली जाएगी, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड से ज्यादा मैच सुपर-8 में जीते थे। इंडिया-इंग्लैंड मैच में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है और इसके लिए कोई रिजर्व-डे भी नहीं है। ऐसे में अगर लगातार बरसात होती है तो फिर मैच रद्द भी हो सकता है और टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल जीते ही फाइनल में चली जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने बिना सेमीफाइनल जीते फाइनल में बनाई थी जगह
वर्ल्ड कप इतिहास में पहले भी ऐसा हो चुका है, जब बिना सेमीफाइनल जीते टीम फाइनल में चली गई थी। 1999 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला टाई खेला था लेकिन इसके बावजूद वो फाइनल में चले गए थे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1999 के वर्ल्ड कप में बर्मिंघम में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाकर सिमट गई थी। जवाब में साउथ अफ्रीका भी 213 रन ही बना पाई थी और मुकाबला टाई हो गया था।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट सुपर-6 स्टेज के दौरान बेहतर रहा था और इसी वजह से जब सेमीफाइनल मुकाबला टाई हो तो फिर वो फाइनल में चले गए थे और आखिर में जाकर वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। भारतीय टीम के साथ भी कुछ इसी तरह की स्थिति बन रही है। अगर टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में गई तो पिछले 25 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा होगा।