Rishabh Pant Fielder Medal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 68 रन के बड़े अंतर से धोया। इंग्लिश टीम के खिलाफ जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले, गेंद और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। जीत के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ड्रेसिंग रूम में खास सम्मान दिया गया। पंत को यह सम्मान भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दिया।
दिनेश कार्तिक ने किया ऋषभ पंत को सम्मानित
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में हमेशा की तरह फील्डर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया और विजेता को मेडल पहनाया गया। इस बार फील्डर ऑफ द मैच की जंग सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव के बीच भी में थी। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में विजेता की घोषणा करने के लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस बार दिनेश कार्तिक को बुलाया था।
दिनेश कार्तिक ने मेडल देने के पहले भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने इसके बाद ऋषभ पंत के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें फील्डर ऑफ द मैच का मेडल पहनाया। दिनेश कार्तिक से यह सम्मान पाकर ऋषभ पंत काफी खुशी नजर आए। पंत को मेडल दिए जाने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की है।
टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरी बार है जब ऋषभ पंत मुकाबले के बाद फील्डर ऑफ द मैच बने हैं। इससे पहले वह भारत और पाकिस्तान मुकाबले के बाद फील्डर ऑफ द मैच बने थे। उस समय ऋषभ पंत को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मेडल पहनाया था।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे जोस बटलर का महत्वपूर्ण कैच पकड़ा था। कैच के अलावा पंत ने मोईन अली को स्टंप भी किया था। ऋषभ पंत विकेट के पीछे अपना कमाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।