'जीत हासिल करने पर हर किसी को...',वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को टीम से ड्रॉप किए जाने को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया

India v Ireland - ICC Men
शिवम दुबे को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है

Aakash Chopra questions Shivam Dube Absence From England Series : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का चयन भारत की टीम में नहीं हुआ है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को इस तरह कैसे टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

Ad

शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन इसके बावजूद अब उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इसकी बजाय नितीश रेड्डी को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

शिवम दुबे को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आकाश चोपड़ा ने शिवम दुबे को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

शिवम दुबे को क्या हुआ? मैं ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में भी बात करना चाहता था लेकिन वो टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। रजत पाटीदार भी हैं। हालांकि इस वक्त मैं ज्यादा फोकस शिवम दुबे पर कर रहा हूं। वो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। जब आप जीत हासिल करते हैं तो फिर हर किसी को उसका क्रेडिट मिलता है। दुबे ने तो फाइनल में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इससे पहले जरूर सवालिया निशान थे कि वो अच्छी फील्डिंग या बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने अच्छा खेला और वर्ल्ड चैंपियन बन गए।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कई सारे धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मैदान में दिखने वाले हैं। ध्रुव जुरेल और नितीश रेड्डी जैसे प्लेयर्स को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications