Shreyas Iyer Could Be Dropped : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। दरअसल विराट कोहली जो पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं थे वो फिट होकर दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके आने पर किसे ड्रॉप किया जाएगा, यह सवाल हर किसी के मन में बना हुआ है। वहीं हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले मैच में शाानदार खेल दिखाने वाले श्रेयस अय्यर को ही दूसरे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है और यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
श्रेयस अय्यर ने पहले वनडे मैच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए श्रेयस अय्यर शुरुआत से ही तूफानी मोड में दिखे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को लगातार दो छक्के जड़ दिए थे। अय्यर ने मात्र 36 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 163.89 का रहा। अपनी इस पारी से उन्होंने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर को दूसरे वनडे से किया जा सकता है ड्रॉप - रिपोर्ट
हालांकि अब लगता है कि अय्यर को इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर को विराट कोहली के आने पर प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है। जबकि यशस्वी जायसवाल की जगह बरकरार रह सकती है। खबरों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को बरकरार रखना चाहती है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ने शनिवार को टीम इंडिया के नेट सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली ने काफी देर तक प्रैक्टिस की।
आपको बता दें कि भारतीय टीम पहला वनडे मैच अपने नाम कर चुकी है। अगर वो इस दूसरे मैच को जीतते हैं तो फिर सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे। इस मुकाबले में विराट कोहली पर काफी निगाहें होंगी। उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है। कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।