'भगवान ये वाला बदला पूरा करवा दो'- IND vs ENG सेमीफाइनल मैच से पहले हुई मजेदार Memes की बारिश; आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Neeraj
Photo Credit: BCCI Official Website
Photo Credit: BCCI Official Website

T20 World Cup 2024 IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। सुपर 8 चरण में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल का सफर तय किया।

दूसरी तरफ, इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में 1-1 मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश की भी भूमिका काफी अहम रहेगी। दूसरे सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रिज़र्व डे नहीं रखा है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द होता है, तो भारतीय टीम को इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा होता। टीम इंडिया बिना मैच खेले फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, क्योंकि वो सुपर 8 में अपने ग्रुप में टॉप पर थी।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तक 4 बार आमने-सामने हुईं हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं। आखिरी बार ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भिड़ी थीं। एडिलेड में खेले गए उस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था।

फैंस भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी साझा कर रहे हैं।

IND vs ENG सेमीफाइनल मैच को लेकर आए मीम्स पर एक नजर:

(मुझे लगता है कि हम स्वाभाविक रूप से इंग्लैंड को हरा देंगे। चाहे सूर्य के साथ या इंद्र के साथ।)

सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन का बल्ला खूब गरजा था, ऐसे में इंग्लैंड की टीम थोड़े दबाव में जरूर रहेगी।

हालांकि, विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम और फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। तमाम भारतीय फैंस को उम्मीद है कि सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी निकलेगी और वो टीम को फाइनल में ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications