रविचंद्रन अश्विन को लगातार चौथे टेस्ट में बाहर करने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

India Nets Session. IND vs ENG Test Series
India Nets Session. IND vs ENG Test Series

भारतीय टीम (Indian Team) में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए दो बदलाव दिखे। इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव को टीम का हिस्सा बनाया गया है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लगातार चौथे टेस्ट मैच में बाहर बैठाया गया है। इस बार उनको खिलाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पिच की कंडीशन को देखते हुए रूट ने यह निर्णय लेने की बात कही। अश्विन को टीम में शामिल नहीं करने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई हैं।

(विराट कोहली और रवि शास्त्री मुझे बताएं कि अश्विन कैसे टीम में नहीं हैं)

(प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव भी नहीं है और अश्विन भी नहीं है, भरोसा नहीं हो रहा)

(विराट कोहली जार्वो को सलेक्ट कर लेंगे लेकिन अश्विन को नहीं, हमें अब नए कप्तान की जरूरत है)

(मैं भारतीय टीम का कप्तान बदलना चाहता हूँ, कोहली घमंडी इन्सान हैं, अश्विन को अब भी टीम में जगह नहीं मिली)

(रविचंद्रन अश्विन बाएँ हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज हैं लेकिन कोहली उनको सलेक्ट नहीं करेंगे क्योंकि इंग्लैंड टीम में चार बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं)

(अश्विन का संन्यास जल्दी ही होने वाला है)

(अश्विन नहीं है इसलिए अब कोई हारे या जीते, फर्क नहीं पड़ता)

(जब अश्विन अपनी आत्मकथा लिखेंगे तो इस दौरे के बारे में उसमें दिलचस्प चैप्टर होगा)

(इंग्लैंड में 4 बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं, अश्विन की आवश्यकता थी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma