इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian team) में इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को बतौर तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा बनाया गया। स्पिनर के रूप में रविन्द्र जडेजा को शामिल किया गया। अश्विन को शामिल नहीं करने का निर्णय थोड़ा हैरान करने वाला रहा है। फैन्स ने भी सवाल किया है कि अश्विन को टीम में क्यों नहीं लिया गया। कुछ दर्शकों ने ट्विटर पर विराट कोहली को ट्रोल किया और अश्विन को नहीं लेने का फैसला गलत बताया।Do we know why @ashwinravi99 has not been selected to play today? He is India's number one test match winner and only reason he may not be playing is for fitness reasons.#ashwin#ENGvIND— yogi (@othergandhi) August 4, 2021(क्या हम जानते हैं की अश्विन को क्यों नहीं खिलाया गया, वह टेस्ट के नम्बर एक गेंदबाज हैं और फिटनेस समस्या के चलते नहीं खेल रहे होंगे)Only criteria to be in Kohli's team is to have beard.Ashwin could not qualify that.#INDvENG #ENGvIND #Ashwin #Kohli— Yogi (@mohit0648) August 4, 2021(कोहली की टीम में होने के लिए दाढ़ी एक पैमाना है और अश्विन इसमें कवालिफाई नहीं करते)Leaving Ashwin Anna in the playing11 is not fair.India is gono suffer without Ashwin .@ashwinravi99— Abhiram Alapati 🔔 (@ursabhiram) August 4, 2021(अश्विन को शामिल नहीं करने का फैसला सही नहीं है, टीम को भुगतना पड़ेगा)Dropping Ashwin shows why people call Virat choker with no icc trophy .. bad decision like this shows why we lost every icc tournament 🤦‍♀️ #IndvsEng— Tanvi (@ShreyaS76203547) August 4, 2021(अश्विन को बाहर करने से समझ सकते हैं कि क्यों विराट कोहली को चोकर कहा जाता है जो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए)That's why I would say Kohli's captaincy is always pathetic. Picked Shardul over Ashwin.— தமிழ் சேகுவேரா (@iampremtweets) August 4, 2021(कोहली की कप्तानी हमेशा खराब है, अश्विन से पहले शार्दुल को चुना है)How you can leave the best spiner and select your test team. The only player shown intensity and played the county cricket just to prepare for this series. R Ashwin.#IndvsEng #Ashwin— Priyadarshi Kar (@KarPriyadarshi) August 4, 2021(आप अपने बेस्ट स्पिनर को छोड़कर कैसे टेस्ट टीम चुन सकते हैं, एकमात्र खिलाड़ी है जिसने इरादे दर्शाए और तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेला)#Ashwin is a match winner... 🔥|| 400+ wickets... Should have been there in our side... #IndvsEng 🤔 #sonysports/#SkySports #expert... 🎙️— $n@©ky™ 🦉 (@snackynicky) August 4, 2021(अश्विन एक मैच विनर हैं जिन्हें टीम में होना चाहिए था)Back to #IndvsEng. IMO, #TeamIndia should have played Ashwin.— അനൂപ് | அனூப் | ಅನೂಪ್ (@Mallu_mafia) August 4, 2021